जल्द ही टूट सकता है भाजपा सरकार का बड़ा प्रोजेक्ट, CM ने कहा- इसका कोई उपयोग नहीं

शहर के बीचोबीच स्काईवॉक के मुद्दे पर मुख्यमंत्री का बयान आने के बाद चर्चाओं का बाजार गरमा गया। स्काईवॉक टूटे या बने रविवार को चर्चाओं के केंद्र में रहा। सोशल मीडिया पर भी इस स्काईवॉक को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया आई।

शहर के जाने-माने आर्किटेक्ट और रिटायर्ड प्रमुख अभियंता की भी राय सामने आई। जो ढांचा बनकर तैयार हो चुका है, उसे तोडऩे में कम से कम तीन महीना लगेगा, तब तक शहर के लोग हलाकान होंगे। ठेकेदार अभी तक जो काम किया है, उसका क्लेम अलग करेगा। कुल-मिलाकर जितना तोडऩे में सरकारी खजाने को चपत लगेगी, उतने में स्कॉईवॉक तो बन जाएगा, लेकिन उसके उपयोगिता पर बड़ा सवाल बरकरार है।

More videos

See All