बिश्केक: SCO शिखर सम्मेलन में मिलेंगे पीएम मोदी और शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सप्ताह बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. यह भारत में आम चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद दोनों नेताओं के बीच होने वाली पहली बैठक होगी. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने घोषणा की कि शी 12 से 16 जून तक किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान की राजकीय यात्रा करेंगे.
एससीओ शिखर सम्मेलन किर्गिस्तान के बिश्केक में 13-14 जून को होने वाला है. एससीओ चीन के नेतृत्व वाला आठ सदस्यीय आर्थिक और सुरक्षा ब्लॉक है. इस समूह में भारत और पाकिस्तान को 2017 में शामिल किया गया था. लू ने एक बयान में कहा कि 12 से 14 जून तक राष्ट्रपति शी किर्गिस्तान की राजकीय यात्रा पर जाएंगे और एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि दोनों नेता एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर मिलेंगे.

More videos

See All