कांग्रेस को डुबोकर भी BJP को कोसने से बाज नहीं आ रहे राहुल गांधी: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राहुल 2019 में मिली करारी हार के बाद भी सुधरे नहीं हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी के वायनाड में दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस को डुबो चुके हैं. फिर भी बीजेपी को कोसने से बाज नहीं आ रहे हैं.”
‘हमारी आस्थाओं का सवाल है राम मंदिर’ 
केंद्रीय मंत्री ने राम मंदिर के निर्माण के सवाल पर कहा कि शिवसेना की अपेक्षा अनुचित नहीं है. हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यह एजेंडा नहीं था, लेकिन देश की अकलियत को सोचना चाहिए कि देश में माहौल अलग है, राम मंदिर बनने के लिए. राम मंदिर हमारी आस्थाओं का सवाल है. उन्हें इसकी दिशा में पहल करनी चाहिए.
‘मोदी ने झूठ बोलकर चुनाव जीता’
बता दें कि राहुल गांधी ने शनिवार को केरल के कलपेट्टा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलकर लोकसभा चुनाव जीता. राहुल ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी ने झूठ बोलकर और नफरत फैलाकर चुनाव जीता. लेकिन हम उन्हें इसका जवाब सच्चाई, प्रेम और स्नेह से देंगे.”

More videos

See All