सिख दंगों के सभी पीड़ितों का बिजली बिल माफ करेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने रघुवीर नगर, तिलक विहार, जनकपुरी और अन्य इलाकों में रहने वाले 1984 के सभी सिख विरोधी दंगा पीड़ितों का बिजली बिल माफ करने का प्लान बनाया है। रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अफसरों को आदेश दिया गया है कि वे दंगा पीड़ितों की सूची एक महीने में तैयार कर सरकार को उपलब्ध कराएं। जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट में भी लाया जाएगा। 
दिल्ली सरकार ने सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के लिए यह योजना कुछ महीने पहले शुरू की थी। लेकिन तकनीकी खामियों के कारण इसका फायदा सभी को नहीं मिल पा रहा था। योजना का लाभ सिर्फ उन्हें मिल रहा था, जिन्हें फ्लैट मिले हैं। उनका 400 यूनिट तक बिजली बिल माफ है। 

More videos

See All