शिवसेना नेताओं के साथ अजमेर पहुंचे आदित्य ठाकरे, दरगाह पर चढ़ाई चादर

लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज मिलने के बाद शिवसेना के नेताओं का मंदिर में जाना जोरों पर है. महाराष्ट्र के एकविरा देवी और अंबाबाई के दर्शन के बाद आज युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर और युवासेना पदाधिकारी राहुल कनाल के साथ आज अजमेर मे ख्वाजा मोईनिद्दिन चिश्ती के दरगाह पर चादर चढाई.
लोकसभा चुनाव के पहले युवा सेना की तरफ से अजमेर स्थित मोईनिद्दिन चिश्ती के दरगाह पर चादर चढाकर मन्नत मांगी गई थी. बताया जा रहा है कि मन्नत पूरी होने के बाद शिवसेना नेताओं ने दरगाह पर चादर चढ़ाई. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, शिवसेना की ओर से अजमेर दरगाह पर लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने की मन्नत मांगी गई थी. 

More videos

See All