अल्पेश को मंत्रिपद देने के मामले पर भाजपा में ही मनमुटाव

 कांग्रेस को तोड़ने के बजाए अब कांग्रेसी विधायकों को सीधे भाजपा में शामिल कर उन्हें मंत्री बनाने का खेल अब भाजपा को ही भारी पड़ने वाला है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में भी इस मामले को लेकर मनमुटाव शुरू हो गया है। विशेषकर अल्पेश ठाकोर को भाजपा में शामिल कर उसे मंत्री बनाने के मामले को लेकर पार्टी के अंदर ही विरोध शुरू हो गया है।
भाजपा में आंतरिक विरोध शुरू होने की संभावना को लेकर रूपाणी मंत्रिमंडल का विस्तार प्रभावित हुआ है। लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा देकर उन्हें सीधे मंत्रिपद देकर चुनाव में लाभ लिया गया। अब राज्यसभा की सीटों को लेकर हार्स राइडिंग शुरू हो गई है। इससे बरसों पुराने नेता और कार्यकर्ताओं में रोष देखा जा रहा है। अभी न तो अल्पेश और न ही उसका कोई साथी भाजपा में शामिल हुआ है, लेकिन उन्हें मंत्रिपद दिए जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। भाजपा के नेता अल्पेश की रीति-नीति पर ही सवाल उठा रहे हैं।

More videos

See All