एक व्यक्ति से चार लोगों का काम करा रही हैं कंपनियां - सरयू राय

केंद्र और राज्य सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए काम कर रही है. लोगों को खुद भी  कुशल बनने की कोशिश करनी चाहिए.  सरकार संस्थाओं को फंड देती है, तो संस्थाओं का भी दायित्व है कि लोगों का अच्छे तरीके से कौशल विकास करें. वे किस तरह से कुशल हो रहे हैं, इस पर ध्यान देना चाहिए. जिस उद्देश्य से कौशल विकास कर रहे हैं, उसमें सफलता मिलनी चाहिए.  कई कंपनियां अपना सारा काम आउटसोर्सिंग से करा रही हैं. स्थिति यह है कि कई कंपनियां चार आदमी का काम एक व्यक्ति से करा रही है.
यह बातें खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को होटल बीएनआर चाणक्या में शुक्रवार को कहीं. वे एसोचैम के तत्वावधान में आयोजित सम्मिट कम अवार्ड ऑन स्किलिंग इंडिया कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि समाज में आर्थिक दरार चौड़ी होती जा रही है. इस खाई को पाटना होगा. सामाजिक स्थितियों का भी आकलन करना चाहिए.

More videos

See All