केजरीवाल घोषणा पहले करते हैं, योजना बाद में बनाते हैं : पुरी

दिल्ली मेट्रो और बसों में महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा का ऐलान करनेवाली दिल्ली सरकार की योजना अब केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव का कारण बनती नजर आ रही है। हालांकि केंद्र सरकार ने इस योजना को समर्थन या विरोध करने पर अपना रुख साफ नहीं किया है। लेकिन यह जरूर कहा कि उसे इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं मिला। केंद्र ने यह भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार योजनाओं का पहले ऐलान करती है और बाद में उसका प्रस्ताव तैयार करती है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि उनके अधिकारियों को अब तक दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त सफर की सुविधा देने संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। पुरी ने कहा कि महिलाओं ने बड़ी तादाद में उन्हें भी वोट किया है और महिलाओं के लिए जो भी संभव हो किया जाना चाहिए। लेकिन इसके साथ ही पुरी ने केजरीवाल सरकार की योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार चाहती है कि बसों में महिलाएं फ्री यात्रा करें। लेकिन यह तो तभी संभव है, जब बसें हों। दिल्ली में 11 हजार बसें होनी चाहिए।

More videos

See All