इस फॉर्मूले से विधानसभा चुनाव में जीत का रास्ता तलाशने में जुटी बीजेपी

झारखंड में आने वाले विधानसभा चुनावों की आहट सुनाई देने लगी है. लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मिशन 60 पर फोकस करना शुरू कर दिया है. मोदी लहर में बीजेपी ने झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटें जीत हासिल करी लीं, लेकिन विधानसभा चुनाव में मुकाबला इतना आसान नहीं रहने वाला है. राज्य के चुनाव में स्थानीय मुद्दे अपना असर दिखा सकते हैं. इससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है. सरकार अपनी कल्याणकारी योजनाओं को गति देकर लोगों का विश्वास जीतना चाहती है. इसके लिए केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है.
 

More videos

See All