दामोदर-स्वर्णरेखा नदी को जोड़ने में मदद करे आयोग

झारखंड सरकार ने नीति आयोग से दामोदर और स्वर्णरेखा नदी को जोड़ने की मांग की है. प्रोजेक्ट भवन में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में  मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने राज्य की मांगों से नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार को अवगत कराया.
आयोग से कंपनसेट्री एफॉरेस्ट्रेशन फंड मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी (कैंपा फंड) के तहत दामोदर और स्वर्णरेखा  नदी को जोड़ने में सहयोग मांगा. 
कैंपा फंड में इन नदियों की सफाई पर फोकस करने का आग्रह किया. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना में  साहेबगंज से राज्य के सभी बड़े शहरों को जोड़ते हुए जमशेदपुर-धनबाद-धामरा पोर्ट तक सड़क जोड़ने में मदद मांगी.     

More videos

See All