राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी, पार्टी MLA ने कहा- अशोक गहलोत लें हार की जिम्मेदारी, सचिन पायलट बनें CM

राजस्थान में कांग्रेस की करारी हार के बाद गुटबाजी शुरू हो गई है. पार्टी के एक विधायक ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेनी चाहिए और उन्हें पद से हटाकर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए.
टोडाभीम सीट से कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज मीणा ने जयपुर में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ''जब पार्टी सत्ता में होती है जो हार की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होती है और अगर पार्टी विपक्ष में होती है जो यह जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष की रहती है.'' उन्होंने कहा, ''सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. यह मेरी व्यक्तिगत राय है.'' मीणा ने कहा कि वह यह बात पहले भी कह चुके हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हीं के कारण जीती.
ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री गहलोत ने हाल ही में एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा था कि प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को कम से कम जोधपुर सीट पर पार्टी की हार की जिम्मेदारी तो लेनी ही चाहिए क्योंकि वह वहां शानदार जीत का दावा कर रहे थे. इसके बाद गहलोत और पायलट के समर्थन में अलग अलग बयान आ रहे हैं.

More videos

See All