बीजेपी का आरोप-85 फीसदी नालों की नहीं हुई सफाई

दिल्ली में मॉनसून की आहट से पहले नालों की सफाई का काम शुरू हो चुका है। यह काम किस गति से चल रहा है और नाले ठीक से साफ हो भी रहे हैं कि नहीं, इसका जायजा लेने के लिए दिल्ली के बीजेपी विधायकों ने बुधवार को यमुनापार के इलाकों में जाकर रियलिटी चेक किया। नेताओं का दावा है कि नालों की सफाई ठीक से नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से मॉनसून के दौरान दिल्लीवालों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बीजेपी विधायक गुरुवार को ईपीसीए के चेयरमैन भूरेलाल से मिलकर उन्हें अपनी निरीक्षण रिपोर्ट भी सौंपेंगे।
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में पांच विधायकों ने यमुनापार के इलाकों में दिल्ली सरकार और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के बड़े नालों का निरीक्षण किया। बीजेपी विधायक ओपी शर्मा और जगदीश प्रधान के अलावा आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा, विधायक अनिल वाजपेयी और कर्नल देवेंद्र सहरावत भी इस रियलिटी चेक में शामिल थे। गुप्ता के मुताबिक, बड़े नालों में से करीब 85 प्रतिशत नालों की अभी तक सफाई नहीं हुई है। इन नालों की डीसिल्टिंग का काम 15 जून तक पूरा करना है, लेकिन अभी सिल्ट निकालने का काम तक शुरू नहीं हुआ है और इन नालों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे प्रदूषण भी बढ़ रहा है। गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा बड़े नालों की सफाई को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खुल गई है।

More videos

See All