एविएशन घोटाला: ED कल करेगी पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ, न‍िजी एयरलाइन को फायदा पहुंचाने का आरोप

UPA सरकार के दौरान नागर विमानन मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ED ने नोटिस जारी कर 6 जुन को प्रफुल्ल पटेल को एयर इंडिया मामले में पूछताछ के लिये बुलाया है. प्रफुल्ल पटेल पर आरोप है कि 2008-09 के दौरान जब प्रफुल्ल पटेल सिविल एविएशन मंत्री थे तब उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिये, जिससे प्राइवेट एयरलाइन को फायदा पहुंचा, लेकिन सरकारी एयरलाईन एयर इंडिया घाटे का सौदा बन गई.
प्रफुल्ल पटेल की मुश्किलें इसलिय़े भी ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि ED इस मामले से जुड़े तत्कालीन सिविल एविएशन सेक्रेटरी और एयर इंडिया के CMD से भी पूछताछ कर चुकी है. इतना ही नहीं इस मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले दीपक तलवार के खिलाफ ED अदालत में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है.

More videos

See All