जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्रालय का ये मास्टर स्ट्रोक बनवा सकता है भाजपा सरकार

जम्मू-कश्मीर को लेकर नॉर्थ ब्लॉक में तेजी से स्थितियां बदल रही हैं। भले ही गृह मंत्रालय के अधिकारी खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं, लेकिन यह तय है कि मंत्रालय में बहुत जल्द परिसीमन का मास्टर स्ट्रोक लगेगा। अगर ये मास्टर स्ट्रोक लगा तो आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार भाजपा अपने दम पर सरकार बना सकती है। गृह मंत्रालय के सूत्र बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर की भाजपा इकाई ने राज्यपाल के मार्फत गृह मंत्रालय को परिसीमन का एक कच्चा ड्राफ्ट, जिसे सुझाव पत्र भी कह सकते हैं, भिजवा दिया है। इस बाबत जल्द ही भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।
राजनीतिक दलों में परिसीमन को लेकर मची है जबरदस्त खलबली ...

भले ही मंत्रालय की ओर से अधिकारिक तौर पर परिसीमन को लेकर कुछ न कहा जा रहा हो, लेकिन इससे राजनीतिक दलों में जबरदस्त खलबली मची है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने परिसीमन का विरोध करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों को फिर से तैयार करने की भारत सरकार की योजना के बारे में सुनकर परेशान हूं, बेवजह का परिसीमन राज्य के एक और भावनात्मक विभाजन को सांप्रदायिक आधार पर भड़काने का एक स्पष्ट प्रयास है। भारत सरकार पुराने घावों को भरने की अनुमति देने के बजाय कश्मीरियों का दर्द बढ़ा रही है। सूत्रों का कहना है कि महबूबा मुफ्ती जल्द ही इस मसले पर फारुक अब्दुल्ला के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगी। अगले सप्ताह तक यह बैठक हो सकती है।कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर, चुनाव आयोग से राय मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्रालय परिसीमन बाबत कोई भी बड़ा फैसला ले सकता है।

More videos

See All