आयुष्मान लागू करने पर जारी है विवाद, हर्षवर्धन ने फिर लिखी केजरीवाल को चिट्ठी

राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के बीच हेल्थ स्कीम का नाम विवाद का कारण बना हुआ है. मोदी सरकार की आयुष्मान स्वास्थ्य योजना को राज्य सरकार ने दिल्ली में लागू करने से मना कर दिया है. अब इस मसले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक बार फिर दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिख योजना लागू करने का अनुरोध किया है.
डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा हेल्थकेयर योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेवाई) में शामिल होने का अनुरोध किया, लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से इसे लागू करने से इनकार कर दिया.
दरअसल इस स्वास्थ्य योजना के नाम पर विवाद बना हुआ है. दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) से योजना के नाम को दिल्ली में मुख्यमंत्री आम आदमी स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम देने की मांग की है.

More videos

See All