BJP के झांसे में नहीं आए पढ़े लिखे मतदाता, ठगे गए वोट देने वाले: शशि थरूर

लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार झेलने के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में आत्ममंथन का दौर जारी है. कांग्रेस  नेता इस बात पर मंथन कर रहे हैं कि हार क्यों हुई, वहीं कुछ नेता हार के कारण भी गिना रहे हैं. इस बार केरल के तिरुअनंतपुरम से जीत कर आए शशि थरूर का मानना है कि जिन राज्यों में भाजपा को जीत मिली है, वहां पर सरकार का काम मुद्दा नहीं रहा. लेकिन जहां पर बीजेपी का जादू नहीं चला, वहां पर पढ़े लिखे मतदाता उनके झांसे में नहीं आए.
एक हिंदी अखबार के लिए लिखे गए लेख में शशि थरूर ने कहा, ‘जो राज्य भारतीय जनता पार्टी की ओर मुड़े, वहां ऐसा लगता है कि सरकार का कामकाज, सामाजिक मुद्दों का कोई असर ही नहीं रहा गया, सिर्फ व्यक्तिगत आधार पर जनता को ठग लिया गया.’
इसके अलावा शशि थरूर बोले, ‘...केरल, तमिलनाडु और पंजाब के पढ़े लिखे मतदाता भाजपा की इस प्रचार करने वाली नीति और सैन्यवाद के झांसे में नहीं आए.’

More videos

See All