राज्यकर्मियों को सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता 3% बढ़ा

 राज्य सरकार के कर्मचारियों के अलावा पेंशन और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए प्रभावी वर्तमान महंगाई भत्ते में सरकार ने तीन फीसद का इजाफा किया है। महंगाई भत्ते की यह दर नौ फीसद से बढ़ाकर 12 फीसद कर दी गई है, जो एक जनवरी 2019 से प्रभावी होगी। महंगाई भत्ते में इस वृद्धि से सरकार पर 525 करोड़ 58 लाख रुपये का अतिरिक्त सालाना बोझ बढ़ेगा। योजना सह वित्त विभाग के इस आशय के प्रस्ताव को मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद ने अपनी हरी झंडी दे दी है। 

कैबिनेट ने इस दिन विभिन्न विभागों के कुल 20 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई। कैबिनेट ने इसी तरह राज्य के विशिष्ट कार्यों और विधाओं को चिह्नित कर उसे निबंधित करने का अहम फैसला लिया। नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलुरू को यह दायित्व सौंपा गया है। सरकार इस मद में यूनिवर्सिटी को 33.55 लाख रुपये का भुगतान करेगी। इससे इतर एमएसएमई टूल रूम, रांची को इस कार्य के लिए नोडल कार्यालय बनाए जाने की तैयारी है। सरकार के इस फैसले के बाद अब आदिवासियों की प्रसिद्ध सोहराई पेंटिंग, धुसका, देवघर का पेड़ा आदि पेटेंट हो जाएंगे। 

More videos

See All