दो अक्तूबर को बिहार पूरी तरह हो जायेगा खुले में शौच से मुक्त : सीएम

 इस साल गांधी जयंती के मौके पर राज्य पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा. राज्य के ग्रामीण इलाकों में अब तक 1.11 करोड़ शौचालय का निर्माण हो चुका है. 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ‘नेक संवाद’ में हर घर शौचालय निर्माण निश्चय योजना की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों से व्यवहार परिवर्तन पर फोकस करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति और पीने का शुद्ध पानी अगर उपलब्ध हो जाये, तो 90 फीसदी बीमारियों से छुटकारा मिल जायेगा. शुद्ध पेयजल के लिए  हर घर नल का जल उपलब्ध कराया जा रहा है. 
चापकल की व्यवस्था की जा रही है और जो सार्वजनिक कुएं हैं उसे ठीक कराया जायेगा. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि इस वर्ष दो अक्टूबर तक राज्य को पूर्णत: खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने बताया कि युवा पीढ़ी खुले में शौच न जाने के प्रति ज्यादा जागरूक हैं. 

More videos

See All