मायावती के बाद इस पार्टी ने भी सपा से किया किनारा !!

उत्तर प्रदेश में बसपा प्रमुख मायावती के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी अजीत सिंह भी गठबंधन का साथ छोड़ सकते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में बीजेपी को रोकने के लिए सपा-बसपा और आरएलडी ने गठबंधन किया था. गौरतलब है कि बसपा ने खुद को इस गठबंधन से अलग करने के संकेत दिए थे. अब सूत्रों से खबर है कि जल्द RLD भी इससे अलग हो सकती है. इसे लेकर जयंत चौधरी पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर शाम तक अंतिम फैसला ले सकते हैं.
लोकसभा चुनाव में तीनों दल साथ मिलकर लड़े थे फिर भी बीजेपी का मुकाबला करने में नाकाम रहे. चुनाव नतीजों में बसपा को 10 तो सपा को सिर्फ 5 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि पश्चिमी यूपी की पार्टी RLD को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हो पाई थी. साफ है आरएलडी को गठबंधन में चुनाव लड़ने से कोई फायदा नहीं हुआ और ऐसे में अब अजीत सिंह की पार्टी भी गठबंधन से अलग हो सकती है.

More videos

See All