मनरेगा श्रमिकों को गर्मी से बचाव के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायें: पायलट

उप मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, सचिन पायलट ने प्रदेश में महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत कार्यरत लगभग 33 लाख श्रमिकों को बड़ी राहत प्रदान की है।

पायलट ने राज्य के समस्त जिला कलक्टरों एवं जिला कार्यक्रम समन्वयकों को निर्देश दिये हैं कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित श्रमिकों को कार्यस्थल पर स्वच्छ पेयजल, विश्रामकाल हेतु शैड, प्राथमिक उपचार बॉक्स, ओ.आर.एस. आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

पायलट ने अधिकारियों को प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के मध्यनजर नरेगा के तहत किसी एक कार्य स्थल पर महिला मजदूरों के साथ 6 वर्ष से कम उम्र के 5 से अधिक बच्चे आने पर एक अतिरिक्त महिला मजदूर को इन बच्चों की देखभाल हेतु लगाने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों से इन व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण एवं समीक्षा करने के भी निर्देश दिये हैं।

More videos

See All