लोकसभा चुनाव में BJP के पक्ष मे किया प्रचार, HPU प्रो. प्रमोद शर्मा सस्पेंड

लोकसभा चुनाव 2019 में आचार संहिता के दौरान बतौर सरकारी कर्मी भाजपा के पक्ष मे प्रचार करने पर हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के प्रो. प्रमोद शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने यह फैसला ला है.

लोकसभा चुनाव के बाद 21 मई को डीसी शिमला और रिटर्निंग ऑफिसर राजेश्वर गोयल ने नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा था. यूनिवर्सिटी प्रशानस ने सस्पेंशन की पुष्टि की है.

चुनाव आयोग के नोटिस के अनुसार, प्रमोद शर्मा ने एचपीयू के ऑर्डिनेंस 35.20 के नियमों का उल्लघंन किया है. इसमें साफ लिखा गया है कि एचपीयू में नौकरी के दौरान कोई भी शिक्षक या कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं ले सकता है. उधर, प्रमोद शर्मा ने भाजपा के पक्ष में प्रचार सामग्री अपने फेसबुक और अन्य सोशल हैंडल्स पर भी अपलोड की है.
प्रमोद शर्मा एचपीयू के एमबीए विभाग में कार्यरत हैं. वह विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर शिमला ग्रामीण से चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने हराया था.

More videos

See All