हिमाचल की फिल्म पॉलिसी: शराब की बोतल पर सैस से पहाड़ी सिनेमा को बढ़ावा देगी सरकार

हिमाचल प्रदेश में एक जून को हुई कैबिनेट की मीटिंग में फिल्म पॉलिसी को मंजूरी दी गई है. लंबे समय से सूबे कलाकारों की मांग को सरकार ने पूरा किया है. इससे प्रदेश में टूरिज्म और पहाड़ी सिनेमा को बढ़ावा मिलेगा.

सूबे में ही हिमाचली फिल्मों की शूटिंग करने पर 50 लाख रुपये की ग्रांट सरकार देगी. इसके अलावा, बॉलीवुड और हॉलीबुड फिल्मों की शूटिग पर दो करोड़ रुपये तक अधिकतम ग्रांट दी जाएगी. राज्य में फिल्मों की शूटिग को बढ़ावा देने के लिए नई फिल्म नीति 2019 में कई प्रावधान किए गए हैं.
सूबे में हिमाचली फिल्म बनाने और उसकी 75 फीसद शूटिग हिमाचल में ही करने पर 50 लाख रुपये तक ग्रांट दी जाएगी. बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्म शूट के लिए दो करोड़ रुपये तक फंड मिलेगा, लेकिन फिल्म की 50 फीसद तक शूटिग हिमाचल में होनी चाहिए. इसके अलावा, अगर मूवी में तीन कलाकार हिमाचल से हों तो 25 लाख रुपये की अतिरिक्त ग्रांट मिलेगी.

More videos

See All