JMM-कांग्रेस गठबंधन में दरार, विधानसभा चुनाव में अकेले जा सकती है शिबू सोरेन की पार्टी

उत्तर प्रदेश के बाद अब झारखंड में भी गठबंधन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन में दरार की खबरें हैं तो झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लोकसभा चुनाव में मिली हार और कांग्रेस के साथ गठबंधन के नफा-नुकसान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के केंद्रीय कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में जेएमएम के विधायकों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के कई नुकसान बताए हैं.

इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन में जाने से फायदा नहीं होने वाला. ऐसे में अकेले जाने का विकल्प ज्यादा अच्छा है. इसके साथ ही जेएमएम विधायकों ने कहा कि हमारे साथ गठबंधन से कांग्रेस को लाभ हुआ है, लेकिन उनका वोट हमारी पार्टी को नहीं मिला.

More videos

See All