कॉलेज खोलें पर शिक्षक और भवन भी तो दें महामहिम

 राज्यपाल प्रशासन जम्मू कश्मीर में डिग्री कॉलेजों की संख्या बढ़ाने की कवायद में जुटा हुआ है लेकिन अहम सवाल यही है कि क्या इन नए कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकेगी। जो नए कॉलेज खुल रहे हैं, उनके लिए इमारत और पर्याप्त स्टॉफ होना बेहद जरूरी है, जो फिलहाल पूरा होता नहीं नजर आ रहा है।
राज्यपाल प्रशासन ने 52 डिग्री कॉलेजों के बाद 50 नए कॉलेज खोलने को मंजूरी दे दी है। इससे उच्च शिक्षा घर-घर तक तो पहुंचाने में मदद तो मिलेगी लेकिन बुनियादी ढांचा व गुणवत्ता लाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। जितने कालेज जम्मू कश्मीर में पिछले पचास साल में नहीं खुल पाए है उतने कालेज खोलने का फैसला राज्यपाल प्रशासन ने मात्र छह महीने में ले लिया है। इस अकादमिक सत्र से 52 नए कालेजों में पढ़ाई शुरु होने जा रहा है। इनकी कक्षाएं किराए इमारतों, नजदीकी हायर सेकेंडरी स्कूलों, पंचायत घरों में लगने जा रही है। करीब आठ वर्ष पहले खोले गए कालेजों की इमारतें भी तैयार नहीं हुई है।

More videos

See All