जोधपुरः सड़क हादसे में लोक कलाकार हरीश समेत चार की मौत, सीएम ने दुख जताया

जोधपुर-जयपुर मार्ग पर बिलाड़ा के कापरडा़ के निकट रविवार सुबह ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। मृतकों के शव बिलाड़ा अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाए गए हैं। सीएम ने दुख जताया इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा है कि जोधपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में प्रतिष्ठित कलाकार हरीश कुमार उर्फ क्वीन हरीश सहित चार व्यक्तियों की मौत अत्यंत दुखद है। हरीश ने अपनी अलग नृत्य शैली के साथ जैसलमेर को एक नई पहचान दी। उनके निधन से लोक संस्कृति में एक बड़ा नुकसान हुआ है। बिलाड़ा थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि ये लोग लोक कलाकार हैं, जो जैसलमेर से जयपुर कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। बीच रास्ते में ही दुर्घटना हो गई। हादसे में रवि, लतीफ व हरीश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फतेह खान, दर्रै खान, मदन खान, फतेह आदि घायल हो गए। घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। पुलिस ने जेसीबी की सहायता से मार्ग से गाड़ी हटवा कर रास्ता खुलवाया। इनमें से हरिश जानमाना डांसर बताया जा रहा है। इस हादसे की जानकारी जैसे ही जैसलमेर पहुंची जैसलमेर के पूरे पर्यटन उद्योग में मातम पसर गया। मृतक हरीश जैसलमेर में डांसर क्वीन हरीश के नाम से विख्यात था। पुरुष होने के बावजूद महिलाओं जैसा सज संवर के नृत्य करता था। सजने संवरने के बाद हरीश को पहचानना मुश्किल हो जाता था। पर्यटक उसके पुरुष होने पर अचरज करते थे। डांस क्वीन हरीश ने कई बॉलीवुड फिल्मों, इंडियाज गोट टैलेंट समेत कई अन्य टीवी शो, लाइव परफॉमेंस से स्वयं और जैसलमेर का नाम रोशन किया था। उसके निधन की खबर से समूचे जैसलमेर और पर्यटन को असीम क्षति पहुंची है और पर्यटन से जुड़े लोगों में शोक की लहर है।

More videos

See All