बिहार BJP अध्यक्ष की खोज शुरू, रूडी, सिग्रीवाल, रामकृपाल जैसे नाम पर दांव

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद बिहार में बीजेपी अध्यक्ष के लिए सोच-विचार शुरू हो गया है. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव है. इसे देखते हुए अध्यक्ष पद के रूप में दमदार चेहरे की खोज शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि बीजेपी उससे बिहार में जातिगत समीकरणों को भी साधने की भी कोशिश करेगी.
पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस चुनाव में बीजेपी को न केवल करीब ढाई प्रतिशत ज्यादा वोट मिले, बल्कि पार्टी का स्ट्राइक रेट भी 100 प्रतिशत रहा. एनडीए में बीजेपी ने अपने हिस्से की सभी 17 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय दूसरी बार उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से जीते हैं.

इस चुनाव में राय ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को हराया, जिसका इनाम भी उन्हें केंद्र में पहली बार मंत्री बनाकर पार्टी ने दिया. राय के मंत्री बनने के बाद यह तय है कि वे अब अध्यक्ष पद छोड़ेंगे. राय ने हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से अपने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है.

More videos

See All