मानहानि केस में फंसे अरविंद केजरीवाल, 10 जुलाई को कोर्ट में होगी सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दाखिल आपराधिक मानहानि केस में रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट अब 10 जुलाई को तय करेगा कि इस मामले में केजरीवाल को आरोपी के तौर पर समन जारी किया जाए या नहीं.
अरविंद केजरीवाल ने सितंबर 2018 में बीजेपी के नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था. जिसके खिलाफ वकील राजेश कुमार ने आपराधिक मानहानि की शिकायत कोर्ट में दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता राजेश कुमार ने आज (शनिवार) अदालत में अपना बयान दर्ज करा दिया है.
बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा की लीगल सेल के संयोजक राजेश कुमार का केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी नेताओं के खिलाफ ‘आपत्तिजनक/मानहानि करने वाली’ पोस्‍ट्स को ट्वीट किया. यह शिकायत एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्‍ट्रेट समर विशाल के सामने की गई है. राजेश कुमार ने कोर्ट को बताया कि वह केजरीवाल द्वारा एक ट्वीट देखकर हैरान रह गए थे, जिसमें लिखा था कि बीजेपी नेता देशभर में घूमकर हिंदू लड़कियों का बलात्‍कार करते रहते हैं.

More videos

See All