बाड़मेर मेडिकल काॅलेज में इसी शेैक्षणिक सत्र से प्रवेश प्रारम्भ

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने बताया कि बाड़मेर के नये मेडिकल काॅलेज में इसी शैक्षणिक सत्र से प्रवेश प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस नए मेडिकल कॉलेज में कुल 100 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। 
डाॅ. शर्मा ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान में 6 राजकीय मेडिकल काॅलेज संचालित किए जा रहे हैं। इनके अतिरिक्त एक मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में एक मेडिकल कॉलेज राजस्थान यूनिवर्सिटी आँफ हैल्थ एण्ड साईसेंज द्वारा जयपुर में संचालित किया जा रहा है। 
इनके अतिरिक्त वर्तमान में राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी द्वारा 5 मेडिकल काॅलेज संचालित किये जा रहे हैं। इसी सत्र में राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी के छठे मेडिकल कॉलेज बाड़मेर में भी प्रवेश प्रारंभ किया जा रहा है।
 

More videos

See All