डॉक्टर साहब के केंद्र में जाते ही अब भावी सीएम चेहरे पर चर्चा शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दिल्ली के डॉक्टर साहब पर भरोसा जताया है। चार बार के विधायक और दूसरी बार सांसद बने चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन मोदी सरकार-2 में भी कैबिनेट के रूप में शामिल हुए हैं। बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में उनके शपथ लेते ही दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं। दिल्ली में डॉ. हर्षवर्धन को भाजपा में एक वरिष्ठ और मजबूत चेहरा माना जाता है। इसलिए विधानसभा चुनाव में डॉ. हर्षवर्धन का नाम बतौर भावी मुख्यमंत्री की दावेदारी के लिए भी आता रहा है, लेकिन मोदी सरकार के कैबिनेट में लगातार दूसरी बार मौका मिलने के बाद इन चर्चाओं का रुख अब दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी के ईदगिर्द घूमने लगा है। 
इससे पहले चर्चा थी कि दिल्ली के करीब दो सांसदों को इस बार मोदी कैबिनेट में जाने का मौका मिल सकता है, लेकिन राष्ट्रपति भवन में जब एक-एक करके दिल्ली के सातों सांसद पहुंचने लगे तो सिर्फ डॉ. हर्षवर्धन को ही मंच पर आने का मौका मिला।  उनके पांच वर्ष के कार्यकाल को लेकर पार्टी हाईकमान भी संतुष्ट है। जिसका परिणाम है कि उन्हें दोबारा मंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ। 

More videos

See All