अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बहुमंजिला ईमारतों का एक माह के अन्दर निरीक्षण हो: कविता जैन

हरियाणा में अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिगत सभी स्कूलों कॉलेजों, अस्पतालों, होटलों, ऑडिटोरियमों, कोचिंग सेंटरों, सिनेमाघरों, हास्टलों तथा बहुमंजिला ईमारतों में एक माह के अन्दर निरीक्षण करवाया जायेगा। इसके अलावा निदेशालय अग्निशमन सेवा, हरियाणा, पंचकूला में मास्टर फायर कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।

यह जानकारी आज यहां हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने अग्निशमन सुरक्षा के संबंध में ली गई बैठक के बाद दी। जैन ने कहा कि स्कूलों कॉलेजों, अस्पतालों, होटलों, ऑडिटोरियमों, कोचिंग सैंटरों, सिनेमाघरों, हॉस्टलों तथा बहुमंजिला ईमारतों में निरीक्षण तीन चरणों में किया जायेगा। पहले चरण में नगर निगमों में, दूसरे चरण में नगर परिषदों में तथा तीसरे चरण में नगर पालिकाओं में निरीक्षण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशा के सभी जिलों में निरीक्षण के लिए कमेटियां बनाई जाएंगी जिनमें संयुक्त आयुक्त, नगराधीश, सहायक मण्डल अग्निशमन/ दमकल केन्द्र अधिकारी शामिल होगें।

More videos

See All