बीजेपी विधायक का उल्टा पड़ा दांव, सर्वे में 70 फीसदी लोगों ने डाला केजरीवाल के पक्ष में वोट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक सर्वे करवाया. इस सर्वे में केजरीवाल को लेकर उन्होंने सवाल पूछा था. उन्होंने पूछा था कि लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में क्या सोचते हैं? उनके सर्वे के जवाब में ज्यादातर लोगों ने केजरीवाल के पक्ष में वोट डाला.
सिरसा पर तंज कसते हुए 'आप' के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि यह अच्छी बात है कि बीजेपी विधायक ने सर्वेक्षण कराया और इससे पता चलता है कि भगवा पार्टी के समर्थक भी अगले वर्ष होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को वोट देना चाहते हैं.
सिरसा ने 'ट्विटर पोल' में केजरीवाल के पक्ष में या खिलाफ होने का विकल्प दिया था. सर्वेक्षण में शामिल हुए 70 प्रतिशत प्रतिभागियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के पक्ष में वोट किया जबकि 30 प्रतिशत ने उनके खिलाफ मत किया. हालांकि, सिरसा ने दावा किया कि सर्वे में आप के कार्यकर्ताओं ने धांधली की है.

More videos

See All