राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने समितियों का गठन किया, यहां देखें लिस्ट

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन संबंधी नियमों के अंतर्गत वर्ष 2019-20 के लिए विधानसभा की 4 वित्तीय एवं 16 अन्य समितियों का गठन किया है । 
डा. जोशी ने जन लेखा समिति में गुलाब चन्द् कटारिया को सभापति मनोनीत किया है जबकि सर्वश्री परसराम मोरदिया , दयाराम परमार, विनोद कुमार, गुरमीत सिंह कुन्निर, मेवाराम जैन, मुरारीलाल, कालीचरण सराफ , वासुदेव देवनानी, मदन दिलावर, निर्मल कुमावत, संयम लोढा, महादेव सिंह तथा श्रीमती जाहिदा खान को सदस्य बनाया गया है ।
प्राक्कालन समिति (क) में राजेन्द्र पारीक को सभापति एवं भरोसी लाल, बिधुरी राजेन्द्र सिंह, हरीश चन्द्र मीना, पानाचन्दे मेघवाल, जोहरी लाल मीना, जोगेश्वलर गर्ग, सुरेन्द्र् सिंह राठौड, अभिनेश महर्षि, चंद्रभान सिंह आक्याा , राजेन्द्र सिंह गुढा, राजकुमार गौड, रामकेश एवं चन्द्र्कान्ता मेघवाल को सदस्यच मनोनीत किया गया है । 
प्राक्कालन समिति (ख) में भरत सिंह कुन्दानपुर को सभापति एवं गजेन्द्र सिंह शक्ता्वत, गोविंद राम, पदमाराम, बाबूलाल (कठूमर) , नरपत सिंह राजवी, ज्ञानचन्द पारख, पुष्पेवन्द्रम सिंह प्रताप सिंह, सतीश पूनिया, लाखन सिंह, खुशवीर सिंह, बलजीत यादव एवं सफिया जुबेर को सदस्यबनाया गया है। 
राजकीय उपक्रम समिति में हेमाराम चौधरी को सभापति एवं मदन प्रजापत, जगदीश चन्द्र , रूपाराम (जैसलमेर) , वीरेंदर सिंह, राजेन्द्र राठौड, रामलाल शर्मा, विट्ठल शंकर अवस्थी, राम प्रताप कासनिया, कान्ति प्रसाद, लक्ष्मसण मीणा एवं निर्मला सहरिया तथा किरण माहेश्वरी को सदस्यय मनोनीत किया गया है । 
नियम समिति में कैलाश चन्द्र मेघवाल, परसराम मोरदिया, दयाराम परमार, गोपाल लाल मीना, राकेश पारीक, अमीनुद्दीन कागजी, गोतम लाल, मंजीत धर्मपाल चौधरी, संयम लोढा एवं वसुन्धरा राजे को सदस्य, मनोनीत किया गया है । विधानसभा अध्य क्ष इस समिति के पदेन सभापति होंगे । 

More videos

See All