लालू के समधी को हराने का रूडी को मिलेगा इनाम मोदी कैबिनेट में हो सकते हैं शामिल

सितंबर 2017 में मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल हुआ था. इसमें तत्कालीन कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री के पद से राजीव प्रताप रूडी को हटा दिया गया था. इस पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि 'बॉस हमेशा सही होते हैं और मैं बॉस को अपने अच्छे कार्यो को बताने में नाकाम रहा'. जाहिर है रूडी ने अपनी पीड़ा अपने इस बयान के जरिये जाहिर की थी. हालांकि इस बार संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह एक बार फिर मोदी कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं.

दरअसल इस बार के लोकसभा चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने एक कठिन मुकाबले में लालू यादव के समधी चंद्रिका राय को 1 लाख 36 हजार 531 मतों से मात दी है. इससे पहले वर्ष 2014 में हुए 16वें लोकसभा चुनाव में उन्होंने लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को हराया था.
 

More videos

See All