शिवसेना अध्यक्ष अपने विजयी सांसदों के साथ जाएंगे अयोध्या, करेंगे रामलला के दर्शन

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में 30 मई की शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान एनडीए के साथ दलों के साथ कई विपक्षी नेता भी शामिल होंगे. गुरुवार (30 मई) को बीजेपी का सहयोगी दल शिवसेना के अध्यक्ष सहित सभी विजयी सांसद शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने विजयी सांसदों के साथ अयोध्या में रामलाल के दर्शन के लिए जाएंगे.
बीजेपी के एतिहासिक जीत के बाद शिवसेना ने एक बार फिर से राम मंदिर मामले को याद दिलाया है. शिवसेना ने अपने लेख में राम मंदिर का निर्माण जल्द करवाने की बात कही है. सामना में लिखा है, '2019 के लोकसभा चुनाव का नतीजा रामराज्य और राम मंदिर के समर्थन में दिया गया जनादेश है. श्रीराम का काम होगा ही, ऐसा वचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी दिया है'.

More videos

See All