बिहार में महागठबंधन को मिली करारी हार पर RJD के वरिष्ठ नेता ने दिया ये बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही महागठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन को बिहार में मिली करारी हार को लेकर बड़ा बयान दिया है. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के नहीं रहने से राजद को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने साथ ही कहा कि लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के बीच के विवाद के कारण भी पार्टी को नुकसान पहुंचा है. 

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर होने वाली समीक्षा बैठक से पहले राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के ये तेवर बता रहे हैं कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. हार के कारणों की तलाश के बीच पार्टी में खेमेबाजी की राजनीति भी शुरू हो गयी है. राजद नेता ने कहा कि देशभर में विपक्ष का बुरा हाल है. सभी लोग नरेंद्र मोदी के झांसे में आ गये.

More videos

See All