CCTV, मोहल्ला क्लिनिक, नई बसें..., CM बोले- जल्द पूरे करें अधूरे काम

आचार संहिता खत्म होने के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़े प्रॉजेक्ट्स को पूरा करने का मिशन शुरू किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ रिव्यू मीटिंग की। सीएम ने सभी मंत्रियों से उन सभी बड़े प्रॉजेक्ट्स की प्रोग्रेस रिपोर्ट सौंपने को कहा है, जिन पर पहले काम चल रहा था। मोहल्ला क्लिनिक, सीसीटीवी, नई बसों समेत कई प्रॉजेक्ट की डेडलाइन तय करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 
रिव्यू मीटिंग में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे। सीएम ने रूके हुए कामों को पूरा कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश भी दिए हैं। दिल्ली में चल रहे सभी विकास कार्यों को आने वाले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। दिल्ली में आचार संहिता के कारण 10 मार्च से 26 मई तक सरकार के बड़े प्रॉजेक्ट रुके रहे और अब करीब ढाई महीने बाद सोमवार को बिल्डिंग बॉइलाज को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 

More videos

See All