PMO को मनीऑर्डर भेजने वाले किसान ने की गडकरी को कृषि मंत्री बनाने की वकालत

 पिछले साल महाराष्ट्र में नासिक के एक किसान ने उस समय हलचल मचा दी थी जब उन्होंने प्याज बेचने से मिली मामूली राशि प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी थी. अब उसी किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि नितिन गडकरी को कृषि मंत्री बनाया जाए. संजय साठे नामक किसान ने लोकसभा चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए एक पार्सल भेजा है. इसमें एक गांधी टोपी, दो रूमाल और एक हस्तलिखित पत्र है.
साठे ने सोमवार को कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहता हूं. इसलिए यहां की परंपरा के अनुसार मैंने उन्हें एक सफेद टोपी और दो बड़े रूमाल भेजे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने नितिन गडकरी को केंद्रीय कृषि मंत्री बनाए जाने का प्रधानमंत्री से अनुरोध भी किया जिससे वह हमारी समस्याओं का हल कर सकें.’’ 

More videos

See All