अब विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस-NCP की टेंशन बढ़ाएंगे औवेसी, BJP को फायदा

लोकसभा चुनावों के बाद महाराष्‍ट्र के विधानसभा चुनावों में भी महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी का गठबंधन कांग्रेस और एनसीपी के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है. ओवैसी ने देशभर में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. प्रकाश अंबेडकर के साथ मिलकर एआईएमआईएम महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. महाराष्‍ट्र में पहले से मजबूत लग रहे बीजेपी शिवसेना गठबंधन पहले से ही मजबूत नजर आ रहा है. ऐसे में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन कमजोर नजर आ रहा है.
लोकसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत जीत के बाद अब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यहां भी बीजेपी और शिवसेना बाजी मारने की तैयारी में जुट गई है. महाराष्ट्र में अक्‍टूबर में चुनाव हैं. सूबे में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन ने 41 लोकसभा सीटें जीत कर राज्य की विरोधी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर दिया है. लोकसभा को ही आधार माना जाए तो राज्‍य की 225 विधानसभा सीटों पर एनडीए ने बढत पा ली है. केंद्र में प्रचंड बहुंमत के साथ मोदी सरकार दोबारा आई है.

More videos

See All