सांसद को माला नहीं पहनाने दिया और गाली भी ….कार्यकर्ता बोले-माफी तो मांगनी होगी….

रायगढ़ लोकसभा में भाजपा की जीत के बाद भाजपा में बड़े नेता और कार्यकर्ता में फिर से ठन गयी है। 23 तारीख को गोमती साय की जीत की औपचारिक घोषणा के बाद निकले विजय जुलूस में भाजपा के एक नेता के द्वारा नवनिर्वाचित संसद की गाड़ी में बैठने वाले कार्यकर्ताओं को गाली दिए जाने का शोर सोशल मीडिया में शुरू हो गया है।

नेता जी की गाली सुनने वाले कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में मिली करारी हार के बाद मिली जीत के जश्न में फिर भी डूबे रहे लेकिन जिनके कानो में गालियों की गूंज सुनाई पड़ी उन्होंने फेसबुक पर सबकुछ लिख डाला।लोगो ने फेसबुक में लिखा है कि कुछ कार्यकर्ता गोमती साय को माला पहनाने की कोशिश कर रहे थे इस पर उन्हें एक नेताजी ने गाली बक दिया वही कुछ लोगों ने इसके लिए गाली खाने वाले कार्यकर्ताओ से गोमती साय को माफी मांगने की भी बात लिख रहे हैं।

सोशल मीडिया में यह मामला 24 मई से ही तैर रहा है और धीरे धीरे यह बात शहर से दूसरे शहर में फैलने लगी है । बताया जा रहा है कि नेताजी के इस व्यवहार से कार्यकर्ताओं में भारी रोष है और पार्टी फोरम में इस बात को जोर शोर से रखने की तैयारी चल रही है ।

More videos

See All