हर्षवर्धन बोले- जब तक केजरीवाल हैं, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की नहीं सोच सकते

दिल्ली की चांदनी चौक सीट से तकरीबन 228000 वोटों से जीत कर दोबारा सांसद बने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने गुरुवार को आज तक से बात की. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री हैं, तब तक इसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता.
हर्षवर्धन ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है. मुख्यमंत्री के पद पर होने के बावजूद भी जो व्यक्ति खुद को अराजक बताने में गर्व महसूस करता हो, उसके कार्यकाल में अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया, तो दिल्ली के हालात बेहद खराब हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी को दिल्ली की सभी 7 सीटों पर मिली विजय इस बात का ठोस सबूत है कि दिल्ली की जनता ने एक बार फिर भाजपा पर भरोसा किया है. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि जो हाल लोकसभा चुनाव में हुआ है, अगले साल यही हाल विधानसभा में भी होगा. 70 में से किसी विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी को बढ़त नहीं मिली है जो इस बात का सबूत है कि लोगों ने विकास को तरजीह दी है.

More videos

See All