गुजरातः सूरत की इमारत में भीषण आग, 15 लोगों की मौत; पीएम मोदी ने जताई संवेदना

गुजरात के सूरत में शुक्रवार को एक इमारत में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। जिस इमारत में आग लगी है, उसमे कई लोग फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। फायर ब्रिगेड व आसपास के लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने संवेदना जताई है। वहीं, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जाता है कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित इंस्टीट्यूट में लगी है। कुछ लोगों ने इस इमारत से कूदकर जान बचाई है। कुछ लोग इस हादसे में मारे भी गए हैं। अब तक करीब पांच लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मारे गए लोगों की संख्या और भी बढ़ सकती है। मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
Result with molitics https://www.molitics.in/election/result
गुजरात में सूरत के सरथाना इलाके में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां पहुंची हैं। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि सूरत में लगी आग की घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदना शोक संतप्‍त परिवारों के साथ है। घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं। गुजरात सरकार और स्‍थानीय अधिकारियों से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए कहा गया है।

More videos

See All