गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बराबरी का मुकाबला, दे रहे हैं कड़ी टक्कर

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की मतगणना गुरुवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. गोवा लोकसभा चुनाव (Goa Lok Sabha Election) में उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र से दो सीटें हैं. वीवीपैट पर्चियों से ईवीएम के मतों का मिलान कराने की वजह से गोवा की दो लोकसभा सीटों का अंतिम परिणाम देर रात तक आने के आसार हैं. कर्मी हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों की वीवीपैट मशीनों की पर्चियों से ईवीएम का मिलान करेंगे जिसमें वक्त लगेगा. तटीय प्रदेश की दो लोकसभा और चार विधानसभा सीटों की मतगणना पणजी और मडगाव में स्थित दो केंद्रों में होगी. उत्तर गोवा जिले के वोट पणजी में गिने जाएंगे जबकि दक्षिण गोवा जिले के मतों की गणना मडगाव में होगी. पणजी, मंद्रेम और मापुसा विधानसभा क्षेत्र उत्तर गोवा जिले में आते हैं जबकि शिरोडा विधानसभा क्षेत्र दक्षिण गोवा जिले में आता है. 
आपको बता दें कि गोवा की दो लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को 72.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. गोवा से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार श्रीपद नाइक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी फ्रांसिस सर्दिन्हा और आम आदमी पार्टी के एल्विस गोम्स अहम चेहरे हैं.

More videos

See All