वोटों की गिनती के बाद ही होगा VVPAT पर्चियों का मिलान, चुनाव आयोग ने ठुकराई विपक्ष की मांग

विपक्षी दलों की मतगणना से पहले VVPAT पर्चियों के सत्‍यापन की मांग को चुनाव आयोग ने ठुकरा दिया है. बुधवार को इसपर चर्चा के लिए आयोग की एक बैठक हुई थी. EVM से जुड़े आरोपों को आयोग ने मंगलवार को सिरे से खारिज कर दिया था.
कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे ‘सतर्क और चौकन्ने रहें.’ उन्‍होंने एक ट्वीट में कहा, “कांग्रेस पार्टी के प्रिय कार्यकर्ताओं, अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं. सतर्क और चौकन्ना रहें. डरे नहीं. आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं. फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हो. खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी. जय हिन्द.”
विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से आग्रह किया था कि पांच रैंडम पोलिंग बूथों में VVPAT पर्चियों का सत्यापन मतगणना शुरू होने से पहले किया जाना चाहिए ना कि अंतिम चरण की समाप्ति के बाद. प्रतिनिधिमंडल ने इसके अलावा यह भी मांग की थी कि VVPAT सत्यापन में कहीं भी विसंगति पाई जाती है तो उस विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट पर्चियों का 100 प्रतिशत सत्यापन होना चाहिए.

More videos

See All