लेह सीट के जंस्कार डिविजन पर दोबारा मतदान की मांग, तीन उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

एग्जिट पोल आने के बाद कई जगहों पर दोबारा मतदान कराने की मांग उठ रही है। जम्मू कश्मीर के एग्जिट पोल में भाजपा को 2 से 3, नेशनल कांफ्रेस को 2 से 3 और एक सीट कांग्रेस को जाती बताई गई है। इस बीच लेह सीट पर चुनाव लड़ने वाले तीन उम्मीदवारों ने जंस्कार सब डिविजन पर दोबारा मतदान कराने की मांग की है। इस सीट पर कुल चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
इनमें दो निर्दलीय, एक भाजपा और एक कांग्रेस का उम्मीदवार है। केंद्रीय चुनाव आयोग को लिखे गए गए पत्र में संयुक्त रूप से तीनों उम्मीदवारों ने कहा है कि मतदान के दौरान जंस्कार सब डिविजन में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया, भ्रष्टाचार हुआ है। इसलिए यहां दोबारा मतदान होना चाहिए।

कहा गया है कि हमें उम्मीद थी कि हमारे केस पर पाजिटिव रिस्पांस आएगा, लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं। लोगों को धर्म के नाम पर बहका कर मतदान कराया गया है। तीनों उम्मीदवारों ने राज्य चुनाव मुख्य आयुक्त को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी और दोबारा मतदान कराने की मांग की।

More videos

See All