ममता से मिलेंगे चंद्रबाबू नायडू, चुनाव बाद होने वाले गठबंधन को लेकर तेज हुआ मुलाकातों का दौर

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के एक दिन बाद सोमवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे. टीडीपी प्रमुख 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणामों से पहले भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के अपने प्रयासों के तहत तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से मिलेंगे.
न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, “नायडू आज (सोमवार) पश्चिम बंगाल सचिवालय में ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे. दोनों ‘महागठबंधन’ की रणनीतियों पर बातचीत करेंगे.” सूत्रों का कहना है कि ममता बनर्जी के साथ बातचीत के दौरान, नायडू नई दिल्ली में सभी राजनीतिक नेताओं के साथ अपनी बैठक की जानकारी भी उन्हें देंगे.

More videos

See All