क्षेत्रीय दलों की सरकार अस्थिर होगी, कार्यकाल पूरा नहीं करेगीः मोइली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. वीरप्पा मोइली ने बृहस्पतिवार को कहा, कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाले गठबंधन के सहयोग से इस बार क्षेत्रीय दलों की सरकार बन भी गई तो वह स्थिर नहीं होगी, ऐसी सरकार कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। उन्होंने चौधरी चरणसिंह, वीपी सिंह, चंद्रशेखर के नेतृत्व में बनी सरकारों का उदाहरण देते हुए कहा, सरकार वही टिकेगी जो किसी एक राष्ट्रीय पार्टी के नेतृत्व में बने। 
इससे पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बृहस्पतिवार सुबह कहा कि भले ही प्रधानमंत्री उनकी पार्टी का न बने, कांग्रेस का मकसद एनडीए को सत्ता से बाहर रखना है। आजाद का कहना है कि अगर यह पद हमें नहीं मिलता है, तो किसी और दल के नेता को पीएम पद के लिए समर्थन देंगे। इस बयान को विपक्षी दलों की एकता मजबूत करने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

More videos

See All