'हिंदू आतंकी' वाले बयान पर कमल हासन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें; कोर्ट ने शिकायत पर लिया संज्ञान

'हिंदू आतंकी' वाले बयान पर अभिनेता से नेता बने कमल हासन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कमल हासन के खिलाफ आपराधिक शिकायत पर संज्ञान लिया है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित आनंद की अदालत ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई दो अगस्त के लिए तय की है. उस दिन शिकायतकर्ता विष्णु गुप्ता का बयान दर्ज होगा. दरअसल, हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत कमल हासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
आपको बता दें कि तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करते हुए कमल हासन ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था. महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की ओर इशारा करते हुए हासन ने कहा था कि वह एक हिंदू आतंकी था.

More videos

See All