कोलकाता हिंसा BJP की थी साजिश, TMC सांसद ने वीडियो शेयर कर किया दावा

तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कोलकाता हिंसा को लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो के जरिए उन्होंने दावा किया है कि अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा और ईश्वर चन्द्र विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ना बीजेपी की पूर्व सुनियोजित साजिश थी.
वीडियो में एक शख्स भगवा रंग की टी-शर्ट पहने हुए है जिस पर कमल का निशान बना है. ये शख्स कह रहा है कि ‘कल के रोड शो में झमेला-झंझट हो सकता है. जो सदस्य नहीं आएंगे ,उनको ह्वाट्सऐप ग्रुप से बाहर निकाल देंगे. इस ग्रुप में जितने भी लोग हैं, कल सबको आना है. कल अमित शाह का रोड शो है. आठ फुट का डंडा लेकर पुलिस और टीएमसी के गुड़ों से हमें लड़ना है.’
वहीं, वीडियो को शेयर करते हुए डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा, “ये बीजेपी की पहले से तय की गई साजिश थी. ये वीडियो घटना से एक दिन पहले का है. वीडियो सनसनीखेज लेकिन 100 प्रतिशत सत्य है.”
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को इस मुद्दे पर कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, “भाजपा के लोग अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा में संलिप्त थे. रोड शो केवल एक रोड शो है, आपको सरकारी इमारतों और अन्य जगहों पर पोस्टर चिपकाने की इजाजत नहीं है.”

More videos

See All