मोदी सरकार ने ठुकराई गुजरात की मांग, अहमदाबाद में 'साइंस सिटी' के लिए चाहिए थे 500 करोड़

गुजरात में अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी के लिये राज्य सरकार ने केंद्र सरकार समक्ष 500 करोड़ प्रस्ताव रखा था। साइंस सिटी के दूसरे फेज में कुछ नई वैज्ञानिक सुविधाएं प्रदान की जानी हैं, जो राज्य सरकार केंद्र सरकार के खर्चे पर कराना चाहती है। मगर, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार का यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है। केंद्र के इनकार करने के बाद अब गुजरात सरकार खुद ही प्रोजेक्ट पूरा कराएगी। मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने ठुकराई गुजरात सरकार की मांग
विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि राज्य सरकार अपने संसाधनों के माध्यम से ही अब इस प्रोजेक्ट को फलीभूत करेगी। नवंबर 2014 में इसकी शुरूआत हुई थी। तब तय हुआ था कि साइंस सिटी में नई परियोजनाओं जैसे, 'हाउ थिंग्स वर्क' पर एक नई प्रदर्शनी, एक जैव प्रौद्योगिकी पार्क, एक अंतरिक्ष गैलरी, एक मछलीघर, रोबोटिक्स आदि का निर्माण होगा। ऐसे नए उपक्रमों के लिये गुजरात सरकार ने कई बार केंद्र सरकार से बातचीत की। मगर, कोई परिणाम नहीं मिल पाया। वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को केंद्र से जवाब मिला था कि सरकार की वित्तीय सहायता प्रस्ताव अभी लंबित है।'

More videos

See All