मतगणना केंद्रों के बाहर एलईडी स्क्रीन पर मिलेगी परिणामों की जानकारी

लोकसभा चुनाव 2019 की 23 मई को सभी मतगणना केंद्रों के बाहर परिणामों की जानकारी देने के लिए एलईडी स्क्रीन स्थापित करवाने के निर्देश सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि आमजन को भी मतगणना बारे समय-समय पर जानकारी उपलब्ध होती रहे।
साथ ही कहा गया है कि इंटरनेट की व्यवस्था और डाटा आंकलन भी पूरी तरह सही होना चाहिए। आज केंद्रीय निर्वाचन आयोग से मिले दिशानिर्देशों पर अंबाला की निर्वाचन अधिकारी शरणदीप कौर बराड़ ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें अनुपालना करने को कहा।
उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी सुविधा पोर्टल एप अवश्य डाउनलोड करें और उसमें दिए गए निर्देशों की नियमित रूप से पालना करें। सुविधा एप केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किया गया है इसमें प्रत्याशी का नाम हिंदी व अग्रेंजी के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना होगा।

More videos

See All